मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

हमारा आदमी

शहर के चौराहे पे पहले एक ने रैड लाइट जंप की,
पीछे से 5-6 और लोगों ने भी की।


पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।

तो बाकियों ने पूछा - इसे क्यों छोड दिया ?

इंस्पेक्टर बोला - यह हमारा आदमी है ये वापस जाएगा रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा
मार्च एंडिंग है टार्गेट पूरा करना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें