शुक्रवार, 20 मार्च 2015

बेचारा कुत्ता

लडकियों की दो समस्याएं

1 . कैसे कुत्ते की तरह देख रहा है?
2. देख!... कुत्ता देख भी नहीं रहा है


अब बेचारा कुत्ता करे तो क्या करे।।।।

शनिवार, 14 मार्च 2015

पूरे देश में ख़ुशी की लहर

नई दिल्ली: बीती शाम राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना हुई जिसने पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को सन्न करके रख दिया जब एक महिला ने सड़क पर गाडी चलाते हुए सीधे हाथ पर इंडिकेटर दिया और सीधे हाथ पर ही मुड़ गयी। खबर फैलते ही पूरी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी क्योकिं हर शख्स रुक-रुक कर इस अभूतपूर्व घटना का गवाह बनना चाहता था। प्रधानमन्त्री जी ने अपने सारे जरुरी काम छोड़ कर तुरंत एक प्रेस कांफ्रेंस बुला कर उस महिला के लिए एक बधाई सन्देश जारी किया।

हमारे संवाददाता ने उस महिला की गाडी के पीछे वाली गाडी में आने वाले एक शख्स नंदू से बातचीत की तो उसने बताया कि वो रोज़ की तरह उस सड़क से गुजर रहा था तो उसने देखा कि सामने एक महिला गाडी चला रही है तो उसने बिना हॉर्न बजाये चुपचाप गाडी के पीछे ही चलना ठीक समझा। तभी उस महिला ने सीधे हाथ का इंडिकेटर दिया नंदू समझ चुका था कि अब वो महिला उलटे हाथ पर मुड़ेगी परन्तु जैसे ही वो महिला सीधे हाथ पर मुड़ी नंदू ये देख कर बेहोश हो गया।

यह घटना होते ही सड़क पर सभी लोग गाडी रोक-रोक कर उस महिला को गुलदस्ते भेंट कर रहे थे और उसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। स्वयं पुलिस कमिश्नर ने आ कर उस महिला को सम्मान पत्र भेंट किया।

हमारे संवाददाता ने जब उस सड़क पर आने-जाने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये घटना ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि गाडी चलाती हुई महिला रमता जोगी बहता पानी है। जहां मन किया रुक गए जहां मन किया मुड़ गए।

जहाँ एक तरफ इस घटना से पूरे देश में ख़ुशी की लहर है वहीँ इसकी कड़ी आलोचना भी हो रही है। बहुत से बुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि सारी महिलायें इसी प्रकार से सही इंडिकेटर पर मुड़ना शुरू कर देंगी तो ज्यादा दुर्घटनाये होने की संभावना है क्योंकि सभी लोग अपने आपको अब इसी रूप में ढाल चुके हैं।

मंगलवार, 10 मार्च 2015

वक्त

♡ एक वक्त था जब हम सोचते थे
कि हमारा भी वक्त आयेगा•••


और एक ये वक्त है कि हम सोचते हैं
कि वो भी क्या वक्त था •••♡

शुक्रवार, 6 मार्च 2015

पुराना मोबाइल

एक आदमी ने विज्ञापन देखा- "पुराना मोबाइल दो और नया ले लो !!"
 

वह बताए एड्रेस पर गया।
देखा तो वहां कोई शॉप नहीं थी।
 

वहां खड़े दो लड़कों से उस ऐड के बारे में पूछा।

बंदूक निकालकर उन्होंने कहा- "ऐड हमने दिया था। 
चल पुराना मोबाइल दे और जाकर नया ले ले !!"