बुधवार, 26 नवंबर 2014

Tariff Rate

पावर हाउस के बाहर Jr.En. ( Electrical ) = केले क्या भाव हैं.?
ठेले वाला = क्या काम में लोगे.?


J.En. = जैसे.
ठेले वाला = मंदिर में चढाओ तो 10 रु किलो, वृद्ध आश्रम के लिए 15 रु किलो, स्कूली बच्चों के लिए 20 रु किलो, घर ले जाओ तो 25 रु किलो
और होटल के लिए 30 रु किलो.
 

J.En. = ये क्या बात हुई.? दे तो एक ही तरह के केले रहे हो, फिर भाव अलग अलग क्यूँ.?
 

ठेलेवाला = ये तो अपनी tariff rate है, आप भी तो एक ही खम्भे से बिजली देते हो, पर घर-दुकान-फेक्ट्री के बिजली भाव अलग अलग हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें