बुधवार, 26 मार्च 2014

Love Your Husband

Always Love Your Husband

Love your husband when he orders you to make tea or coffee because he wants to feel fresh to listen your nonstop talks...

Love him if he looks at all the beautiful females because he is just checking that you are still the best ?

Love him if he criticises your cooking because he is still improving his taste.

Love him if he snores at night and disturbs your sleep because he is trying to prove that he is the most relaxed person after being married to you.

Love him if he forgets to give you a gift on your birthday because he is saving money for your future.

Love him... Because you don't have a choice and killing is a legal offence.

शुक्रवार, 21 मार्च 2014

नरेंद्र भाई मोदी के करियर में एक और मील का पत्थर

अद्भुत है बॉस.... जो भी लिखा है.... गर्दा उड़ा दिया... पढ़ लीजिए... खाली अरविंद और आलोकनाथ का ही मजाक क्यों उड़ाया जाए...

नरेंद्र भाई मोदी के करियर में एक और मील का पत्थर, चुटकुलों की किताब में होंगे शामिल-
● मोदी मानव इतिहास का सबसे विकसित रूप है, 50 हजार साल बाद हर इंसान मोदी जैसा दिखेगा
● मोदी के गुजरात में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कंप्यूटर का भी इंटरव्यू लिया जाता है
● एक बार मोदी नशे में लड़खड़ाए तो गुजरातियों ने डांडिया का स्टेप बना लिया
● महमूद गजनवी तभी भारत पर हमला करता था जब मोदी गुजरात से बाहर रहते थे
● गुजरात इतना विकास कर गया है कि वहां सिर्फ तस्वीरों में मच्छर और मक्खी बचे हैं
● मोदी ने अमेरिका से बदला लेने को ओबामा के गुजरात के वीजा पर रोक लगा दी है
● नरेंद्र मोदी इतिहास के पेपर में भी बांग्लादेश का मानचित्र बना कर आते थे
● बचपन में मोदी इतिहास की किताब बेचकर 'सोन- पापड़ी' खाया करते थे
● वास्कोडिगामा भारत गुजरात का विकास देखने आया था : मोदी
● अगर मोदी विकास ना करते तो सारे गुजराती आज भी पहिये बनाना और पत्थर से आग जलाना ही सीख रहे होते
● एलियन भारत में इसलिए नहीं आते क्यूंकि वो मोदी से डरते हैं
● थॉमस एलवा एडिसन ने जो बल्ब बनाया था उसके लिए फिलामेंट मेरे गुजरात से ही गया था : मोदी
● मोदी बरमूडा ट्रायंगल को पार करने वाले इतिहास के पहले राष्ट्रवादी हैं
● ग्रैहम बेल ने टेलीफोन बनाकर मोदी को कॉल किया था
● ओबामा ने अमेरिका का विकास गुजरात मॉडल को कॉपी कर के किया हैं - मोदी
● शुक्र हैं मोदी ने इतिहास पढ़ा। अगर विज्ञान पढ़ लिए होते तो गुरुत्वाकर्षण की खोज का श्रेय अमित शाह को दे देते
● द्रौपदी के चीर-हरण में इस्तेमाल की गयी साड़ी मोदी के गुजरात से मंगाई गयी थी
● फिल्म 'कोई मिल गया' में जादू नामक एलियन धरती पर सिर्फ और सिर्फ गुजरात का विकास देखने आया था
● सीता जी को कौन अपहरण कर के ले गया हैं, इसका पता मोदी के कहने पर गुजरात पुलिस ने ही लगाया था
● पिकासो ने अपनी पहली पेंटिंग मोदी की ही बनाई थी
● शिवजी के तांडव को रोकने के लिए अक्सर मोदी जी को बुलाया जाता था
● कुम्भकरण नींद से सिर्फ इसलिए जगा क्यूंकि उसे मोदी का भाषण सुनना था
● 'डी.के.बोस' सिर्फ मोदी के डर से आजतक भाग रहे हैं
● कानून अँधा हैं क्यूंकि उसने एक बार मोदी को आँख दिखाने की गुस्ताखी की थी
● महात्मा गाँधी के अंतिम शब्द हे राम नहीं "नमो नमो" थे
● भगत सिंह को शहीद का दर्जा मोदी जी के कहने पर ही दिया गया है
● जब- जब मोदी की रैली होती है, तब तब इतिहास चुल्लू भर पानी में डूब मरता
है
● गुजरात में लोग भूत भगाने के लिए मोदी का फोटो घरों में रखते हैं
● आसमान से धरती पर सिर्फ दो चीजें दिखाई देती हैं, चीन की दीवार और धूप में सूखता मोदी का अंडरवियर
● पौराणिक चरित्र हनुमान ने मोदी के कहने पर जिंदगी भर शादी नहीं की थी
● सीता की जासूसी के लिए मोदी ने अमित शाह को और अमित शाह ने गुजराती पुलिस को लगाया था, तभी राम ने सीता को घर से भगाया था
● एक बार रजनीकांत धोती गांठना भूल गए थे फिर मोदी ने उन्हें धोती बांधना सिखाया था, तब से उनकी धोती आज तक नहीं खुली है
● मोदी जब पीएम बनेंगे तो प्राइमरी में नया विषय इंट्रोड्यूस करेंगे-

प्यार ऐसा करो कि

बीवी को अपनी पलकों पे बिठा लो, दे के ख़ुशी उसके सारे गम चुरा लो, प्यार ऐसा करो कि सब देखते रह जाये.., और पड़ोसन भी आकर कहें कि "मुझे भी अपनी बीवी बना लो..."

मरहम

सोमवार, 17 मार्च 2014

बैंगलोर की होली

नपुंसक मोदी

People talk behind you

पाबला walking tall

राजीव तनेजा जी की शरारत

दोस्त

No Mercy पाबला

राजीव तनेजा जी की शरारत

मंगलवार, 11 मार्च 2014

झगड़े

छोटे- मोटे झगड़े तब होते है जब कि दो लोग गलत हों । बड़े झगड़े तब होते है जब कि दोनों लोग सही हों.

बढ़ि‍या 46 फ़्रीवेयर

बढ़ि‍या 46 फ़्रीवेयर
http://www.moo0.com/

हमने तो बस

हमें क्या पता था, मौसम ऐसे रो पड़ेगा 
हमने तो बस आसमान को, अपनी दास्ताँ सुनाई थी