मंगलवार, 13 जून 2017

अजीब शख्स है

जब मैं डूबा तो समंदर को भी हैरत हुई
अजीब शख्स है किसी को पुकारता ही नहीं

अंजान

रविवार, 4 जून 2017

दिया जल रहा

नाराज न होना कभी, यह सोचकर कि…
काम मेरा और नाम किसी का हो रहा है..?


घी और रुई सदियों से, जलते चले आ रहे हैं…,
और लोग कहते हैं…,दिया जल रहा है।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

हमारा आदमी

शहर के चौराहे पे पहले एक ने रैड लाइट जंप की,
पीछे से 5-6 और लोगों ने भी की।


पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।

तो बाकियों ने पूछा - इसे क्यों छोड दिया ?

इंस्पेक्टर बोला - यह हमारा आदमी है ये वापस जाएगा रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा
मार्च एंडिंग है टार्गेट पूरा करना है

बुधवार, 5 अप्रैल 2017

यही बोला था

Son : पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
Father: क्यों, क्या हुआ?
Son: Maths teacher ने पूछा 7x9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9x7 कितना होता है ?

Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।
😂😂

NEXT DAY...
Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?
Father: नहीं...
Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।
Father: क्यों, अब क्या हो गया.?
Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ...
Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर...
Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.😂😂

NEXT DAY...
Son: पापा,
आप Principal से मिलने गए थे क्या ?
Father: आज तो जा नहीं पाया..
Son: तो अब मत जाना.
मुझे एक हफ्ते के लिए suspend कर दिया है।
Father: अबे, अब ऐसा क्या कर दिया तूने ?
Son: मुझे Principal के office में बुलाया था...
वहां Maths Teacher,
PT Teacher
और
Hindi Teacher भी था।
Father: अब Hindi Teacher क्या वहां अपनी ऐसी तैसी कराने आया था.?
Son: Exactly!
मैंने भी तो यही पूछा था !

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

पप्पी

कितने नादाँ थे हम

वो पप्पी मांगती रही


हम उसके लिये कुत्ते का पिल्ला ढूढ़ते रहे ।

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

Credit Card Bill

सरदार को बैंक से sms मिला:
"Your credit card bill payments are outstanding"

सरदार ने reply किया :
"Thanks for the compliment"

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

छोटी चीज़ें

छोटी चीज़ें अक्सर डरा देती हैं...
.


.
.
आप पर्वत पर बैठ सकते हैं लेकिन सुई पर नहीं...